कश्यप नगर के एक मकान में से पड़ोसियों को बदबू आ रही थी पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर 16 वर्षीय किशोर का शव फंदे पर लटका हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि माता-पिता में विवाद चल रहा था और किशोर घर में अकेला रह रहा था। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।