सिराथू तहसील क्षेत्र के अझुवा नगर में इन दिनों विकास कार्यों के नाम पर धब्बा लग चुका है ल।शनिवार शाम अझुवा की कई ऐसी गालियां देखी गई जहां लोगों का आना जाना मुश्किल रहा है।जरा सी हुई बरसात के चलते किराना गली की सड़क तालाब में बदल गई।यहाँ लोगों ने बताया कि नगर अध्यक्ष और अधिकारियों से कई बार कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है।लोगों में नाराजगी है।