प्रधानमंत्री के गयाजी से पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 24-25 एवं 25-26 में वैसे 610 लाभुक जिन्होंने अपना घर पूर्ण कर लिया उन्हें गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत चाभी दिया गया। 610 लाभुकों में से 25 लाभुकों को सांकेतिक रूप से DM नवीन द्वारा चाभी वितरण किया गया। उक्त जानकारी शुक्रवार की देर शाम 6:00 बजे DPRO ने प्रेस रिलीज व तस्वीर जारी कर दी है।