बांदीकुई शहर के गुढ़ारोड पर जल निकासी की समस्या से त्रस्त नागरिकों ने गुरुवार शाम 5 बजे को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। दिल्ली रेलवे फाटक से मुकरपुरा चौराहे तक पक्का नाला नहीं होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। यह मार्ग दौसा-कठूमर एमडीआर 48 पर स्थित है। इस मार्ग पर एक दर्जन से अधिक कालोनियां हैं। यहां कई निजी स्कूल हैं।