शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मानेसर में ट्रक ड्राइवर है। वह धारूहेड़ा से अपने गांव के ड्राइवर सुरेंद्र के ट्रक में घर लौट रहा था। ट्रक में उनके गांव का सत्यप्रकाश पहले से मौजूद था। रास्ते में नशे में धुत सत्यप्रकाश ने रामअवतार से बिना वजह बहस शुरू कर दी। वह गालियां देने लगा। रात साढ़े 11 बजे दोनों ट्रक से उतरे। सत्यप्रकाश ने रामअवतार के साथ मारपीट की।