चतरा सदर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण मानने को लेकर चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने यातायात संबंधित रूट को नो एंट्री के कारण डायवर्ट किया है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने सोमवार के 2:30 बजे बताया कि टेंपो एवं सवारी वाहन,कार के लिए बाबा घाट बस स्टेडियम एवं नगर भवन मैदान स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।