एसपी आदित्य लांग्हे ने बुधवार दोपहर शरद गुप्ता को धानापुर थाना का प्रभारी बनाया है। धानापुर थाना के प्रभारी रहे महेश कुमार सिंह को धानापुर मुटून यादव हत्याकांड मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसके बाद प्रभारी का पद खाली चल रहा था। आज कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी ने शरद गुप्ता को थाना प्रभारी बनाया है एवं तत्काल चार्ज लेने हेतु निर्देशित किया है।