गुरुवार को करीब 3:00 मिली जानकारी के मुताबिक नहटौर नगीना मार्ग पर गांव भूरापुर के पास बाइक सवारों पर गुलदार ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि बाइक पर पीछे बैठे रेहान पर गुलदार ने हमला करते हुए घायल कर दिया ।गुलदार का पंजा रेहान के पैर पर लगा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलदार के हमला करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।