शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताड़ोकि के कक्षा नवमी में अध्यनरत छात्राओं को सरस्वती सहायकाल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रामबत्ती गावड़े सरपंच ताडोकी विशेष अतिथि के रूप में उपेंद्र नायक उप सरपंच ताड़ोकी श्री रामकुमार देवांगन अध्यक्ष साला प्रबंधन समिति रहे।