पन्ना जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध अस्पतालों पर अब शिकंजा कसने वाला है। बिना किसी डिग्री या योग्यता के, खुद को 'एमबीबीएस डॉक्टर' बताने वाले ये झोलाछाप न सिर्फ मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि अपनी दुकानों में प्रतिबंधित दवाएं, इंजेक्शन और ड्रिप भी चढ़ा रहे हैं। अब सीएमएचओ ने इन पर नकेल कसने का फैसला किया है।