पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव 48 वर्षीय अधेड़ पर गाय के बच्चे से दुष्कर्म का आरोप,अधेड़ पर बछिया के पैर बांधकर दुष्कर्म का आरोप।बछिया के मालिक ने आरोपी शख्स के खिलाफ दी थाने में तहरीर।पहासू थाना पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी।बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।