बाराबंकी में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने रविवार करीब 11 बजे सांसद तनुज पुनिया से मुलाकात की। संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरटीई नियमावली में 23 अगस्त 2010 के बाद की नियुक्तियों के लिए टीईटी अनिवार्य किया गया था।