कोटा बैराज से चंबल में पानी छोड़े जाने से बाढ़ जैसे हालात बनते देखे जा रहे है।भारेश्वर,सिद्धनाथ मन्दिर,चकरपुरा गांव का रास्ता बंद हो गया है।बाढ़ को लेकर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बाढ़ ग्रस्त ककरैया व गौहानी में पहुंचकर जायजा लिया।एसडीएम,तहसीलदार व बाढ़ चौकियों में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रविवार शाम करीब 5 बजे चंबल 123.09 मी दर्ज किया।