शुक्रवार 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के दिकू बेदिया गाँव में एक विवाहिता महिला का शव पुलिस ने गाँव स्थित कुँवा से बरामद किया है। मृतका महिला की पहचान 21 वर्षीय चाँदनी देवी के रूप में हुई है। इसको लेकर महिला के पिता व स्वजनों ने दामाद अजीत कुमार महतो व उसकी माँ केशो देवी पर हत्या कर कुँवा में फेकने का आरोप लगाया है। इधर घटना की...