दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस ली है. मंगलवार दोपहर एक बजे सदर डीएसपी सुशील कुमार समेत नगर थाना, महिला थाना, एससी/एसटी थाना द्वारा शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकालकर लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अलील किया है. शहर में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए इमरजेंसी वाहन को छोड़कर सभी वाहन का परिचालन पर रोक लगाई है. नियम उलंघन करने पर कार्रवाई होगी।