भुता थाना क्षेत्र के ग्राम मगरासा के रहने वाले प्रियांशु पाठक ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया वह अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल फतेहगंज पूर्वी जा रहा था तभी रास्ते में ही फाटक के पास कुछ लोग उसकी मजाक बनाने लगे और अपमानित शब्द बोलने लगे पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव में पत्नी को भी पिता मुकदमा दर्ज।