सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित एकल और समूह नलजल योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने 752 ग्रामों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और ग्रामवार जलापूर्ति, पेयजल की गुणवत्ता तथा पाइपलाइन वितरण पर अधिकारियों से सीधे चर्चा की।