जरवल रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुगीया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने घर के अंदर फांसी लगा कर दी जान चार दिन बाद युवक की थी शादी किस कारण युवक ने फांसी लगाई इसका कोई कारण अभी नहीं हुआ साफ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजो जांच में जुटी पुलिस।