नीलांबर पितांबरपुर प्रखंड के जगतपुरवा से तरहसी होते हुए बिहार के शेरघाटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया रविवार को ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र के हजारों लोग गंभीर संकट में फंस गए हैं। जगतपुरवा और गोराडीह के बीच स्थित यह पुलिया क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती थी। इसके टूट जाने से न केवल आवागमन बाधित हो गया है।