शेखपुरा मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर पंढर गांव आज भी सड़क विहीन है। आज भी ग्रामीण कीचड़ भरे मार्ग से अपने घरों तक जाते हैं। इसी से नाराज होकर ग्रामीणों ने 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया। रोड नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने नारा लगाया। सोमवार सुबह 10:30 बजे सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर सड़क जाम हटवाया।