पलामू जिले में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। शुक्रवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार को भी अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया। प्रशासन ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। जिले में पिछले 24 घंटे में 44.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा।