बुहाना में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के भाई जयसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसका छोटा भाई अनिल सिंह 5 सितंबर की रात रामकिशन के घर से लौट रहा था इस दौरान ललित सिंह के घर के सामने पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने अनिल पर लाठी-डंडों व सरियों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।