खंडवा के पंधाना रोड पर दादाजी श्रद्धा संगम यात्रा के तहत साधु संतों का सम्मान खंडवा विधायक कंचन तंवे और खंडवा महापौर अमृता यादव के द्वारा किया गया। इस श्रद्धा संगम यात्रा में खंडवा विधायक द्वारा निशान यात्रा निकाली गई जो अमल पुरा से होते हुए बुधवार शाम 4:00 बजे पंधाना रोड पहुंची