गुरुवार शाम 4 बजे रनाड़ी गाँव में धनारी और बरसाली क्षेत्र के आराध्य कचड़ू देवता मेला धूम धाम से मनाया। देवता के पंचायत चौक पर आयोजित मेले में ग्रामीणों ने देवता की विशेष पूजा अर्चना की। साथ ही श्रीफल व चुनर भेंट की। इसके बाद गाँव की बहु-बेटियों ने कचड़ू देवता की डोली साथ रासौ-तांदी नृत्य कर देवता को खुश किया।