झंडूता विधानसभा क्षेत्र की सलवाड़ पंचायत के चमलेऊ में आयोजित गुग्गा मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। कोटधार क्षेत्र के इस प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मेले के समापन समारोह में झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी, पंचायत प्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों को बधाई दी।