सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना जनकपुरी में तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक मामले की विवेचना को अकारण लंबित रखा और जांच में घोर लापरवाही, शिथिलता एवं स्वेच्छाचारिता बरती। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में कार्य में लापरवाही और ढिलाई किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।