सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा कि प्रदेश में स्थापित डबल इंजन की सरकार द्वारा गांव - गांव तक विकास कार्य संचालित हैं। उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में पेयजल, सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं पर तेजी से विकास कार्य हुए हैं। प्रदेश के बंचित लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा राशन उपलब्ध किया गया है। वहीं किसान सम्मान निधि से किसानों को काफी मदद मिल रही है।