बीती रात भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्ला के पास ताडोकी की दल्लीराजहरा जा रहे यात्री ट्रेन से कटकर एक युवक का मौत हो गया है।हालांकि स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने आत्महत्या किया है।या दुर्घटना का शिकार हुआ है। युवक के पास रखे ड्राइविंग लाइसेंस में उसका नाम चंद्र मोहन लिखा हुआ है तो धुर्वाटोला कुसुमकसा के पास का बताया जा रहा है।