जलडेगा थाना क्षेत्र के भीतबुना चटक टोली में शनिवार को 76 वर्षीय वृद्धा का शव घर से कुछ दूर झाड़ियों में पड़ा मिला, सूचना पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया, वहीं पुलिस ने वृद्धा की पहचान बिरसी देवी, पति स्व नंद गोंड के रूप में की है।