एसबीआई बैंक में सुरक्षा मापदंडों की सुबह जांच की गई बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरे, रिकॉर्डिंग की जानकारी ली गई वहीं सुरक्षा गार्ड के बारे में भी जानकारी व बैंक में अलार्म सिस्टम एवं एंट्री रजिस्टर को भी चेक किया गया,बैंक प्रबंधक से संवाद कर बैंकिंग कोड से बचने के तरीकों से अवगत करवाया,राष्ट्रीय सायबर Hpनंबर 1930 व रतलाम नंबर 7049127420 से अवगत करवाया।