रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव के वार्ड 3 में नाली नाली की समस्या से काफी ग्रामीण परेशान है। आज मंगलवार को 3 बजे वार्ड 3 निवासी फूला देवी और लक्ष्मीना देवी ने बताया कि इस गली में महादलित और अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार रहते हैं। गांव के पश्चिमी हिस्से कि यह गली सबसे अधिक जर्जर है। कई बार पंचायत के मुखिया से गली और नाली निर्माण की मांग की समाधान नहीं किया गया।