पंजवारा थाना परिसर में शनिवार 2 बजे जनता दरबार का आयोजन हुआ। जिसमें दो मामले निष्पादित किया गया। निष्पादित मामलों में पंजवारा निवासी अभिषेक भगत बनाम संजय भगत एवं मंटू भगत वगैरह का मामला रहा। जिसमें अधिकारी ने दोनों पक्षों को बंटवारा विवाद से जुड़ी समस्या होने के कारण सक्षम न्यायालय में अपना वाद ले जाने की सलाह देकर मामले को निष्पादित किया।