रतलाम में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रतलाम ब्रांच (सीआईआरसी) द्वारा सोमवार रात कल्चर इवेंट के नाम गरबा रास का आयोजन सागोद रोड पर जलसा मैरिज गार्डन पर रखा गया। इस बात की जानकारी मिलने पर रात में साढ़े दस बजे के लगभग हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए। आयोजन को बंद करवा दिया।आयोजनकर्ताओं व हिंदू जागरण मंच केपदाधिकारियों में बहसबाजी हुई।