ग्राम दैतबर्रा में बैलगाडी असंतुलित होकर नहर में गिरने से 65 वर्षीय धनसिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति 65 वर्षीय धनसिंह मरकाम पिता दशरथ निवासी देतबर्रा बैलगाड़ा सहित असंतुलित होकर नहर में गिर गया है। सूचना पर होमगार्ड एवं SDRF की संयुक्त टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे जो तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया।