राघोगढ़ के गांव में ट्रेन की चपेट में आई 10 से 12 गायों की मौत हो गई। 20 जुलाई को वायरल वीडियो और जैसा ग्रामीणों ने बताया 19 जुलाई को वदरपुर भैंसाना अहिरखेड़ी गांव के लोग करीब 300 गाय बछड़े लेकर आवन दयोदय गौशाला छोड़ने आए। क्षमता ना होने पर बहस हुई। इसी दौरान गाय पटरी पर पहुंच गई, साबरमती ट्रेन की चपेट में आई 10 से 12 गायों की मौत हो। मौके पर पुलिस पहुंची।