घाटोल मे गुरुवार दोपहर 12बजे समाजसेवी अमृत निनामा के जन्मदिन के अवसर लड़ दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुवा।भारी बारिश के बीच 63 रक्तवीरो ने रक्तदान किया।हर घर रक्तवीर मुहिम को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी अमृत निनामा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सपना फाउंडेशन, बुनकर समाज सेवा संस्थान एवं गणपति ग्रुप नवयुवक मंडल घाटोल, को सेवा संघ घाटोल एवं नवजीवन परिवार मौजूद रहा।