विश्वकर्मा सिगलीगर लोहार समाज सेवा समिति रावतसर ने गुरुवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कर समाज के लिए धर्मशाला भूमि आवंटन की मांग की है। समिति द्वारा रावतसर तहसीलदार पायल अग्रवाल व रावतसर नगरपालिका अध्यक्ष सोना देवी रेगर को ज्ञापन सोपा गया है इस मौके पर समिति अध्यक्ष विजय सिंह भजनलाल रामकुमार प्रहलाद महेंद्र बंसीलाल कृष्णलाल आदि रहे मौजूद।