मामला मधेपुरा जिला के मिठाई ओपी का है। जहां वकील यादव के आवेदन पर निगरानी ने एक टीम का गठन किया। जिसके सत्यापन के पश्चात निगरानी टीम ने छापेमारी कर ओपीध्यक्ष नृपेन्द्र मंडल को 20 हजार रुपैया घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर सहरसा लाये है। यहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर अग्रतर कार्रवाई के लिए पटना ले जा रही हैं।