शनिवार की सुबह राजगढ़ चौराहा पर हनुमान टीला मंदिर का निरीक्षण करने पहुंचे दतिया एसडीएम संतोष तिवारी उन्होंने मंदिर के पुजारी से चर्चा की एवं इसके बाद विधिवत हनुमान जी एवं श्री राम दरबार बाय अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर आरती की । दतिया नगर का हनुमान टीला मंदिर प्रशासन के अधीन है और प्रशासन द्वारा ही यहां पूजा अर्चना कराई जाती है.