पशुधन विकास विभाग की योजना के तहत आज पशु चिकित्सालय गौरेला, मरवाही एवं पेण्ड्रा में कुल 14 हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नस्ल सुधार के लिए जमुनापारी और सिरोही नस्ल के प्रजनन योग्य बकरे वितरित किए गए। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम लगभग 5 बजे बताया कि पशु चिकित्सालय पेण्ड्रा में आयोजित बकरा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जनप्रतिनिधिओ के द्वारा