कपिलवस्तु स्तूप में लाइट और साउंड शो के निर्माण के लिए पेट्रोनेट इंडिया ने 3.49 करोड़ रुपये मंजूर किए। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एएसआई ने जिला प्रशासन, के साथ हुए समझौता के आधार पर NOC दी है।