थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला बांदा में शुक्रवार दोपहर अज्ञात चार व्यक्ति नकाबपोश गांव के बाहर खेतों में बने पुष्पा देवी के मकान पर आकर घर के समीप बंदी भैंसों को चुराने का प्रयास किया, घर में मौजूद महिला के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और अज्ञात नकाबपोश चोरों को खातिर दिया समीप खड़ी गन्ने की फसल में कर मौका पाकर घुस गए।