गांव बूबलहेड़ी के आजाद ने बताया कि पुलिस कर्मचारियो द्वारा नाजायज ऐंठे गए पैसो के संबंध में आर्डियो रिकार्डिंग सबूत के तौर पर पुनहाना डीएसपी को दे दी हैं। आजाद ने बताया चुनावी रंजिश के तहत 2 साल पहले मुझे और मेरे लड़के को पुलिस वालों ने उठा लिया था फिर पैसा लेकर छोड़ दिया था। यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। विजिलेंस भी इसकी जांच कर रही है।