कुक्षी तहसील के अंतर्गत निसरपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दाहोद में मंगलवार बुधवार की रात्रि को श्री कष्टभंजन देव बालाजी धाम अज्ञात चोरों ने धावा बोला । चोरों के मंदिर में घुसने पर कुत्ते भौंकने लगे । मंदिर में चौकीदारी कर रहे राधेश्याम पाटीदार ने चोरों को देखकर उनका सामना किया । लाठियां लिए दो चोरों ने चौकीदार के सिर पर लाठियां से वार किया,