छिंदवाड़ा मेडिकल टीचर एसोसिएशन (MTA) ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज डीन को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि डीन अभय कुमार सिन्हा जानबूझकर कुछ डॉक्टरों को टारगेट कर नोटिस जारी कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि अस्पताल में आवश्यक मेडिकल संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, जिससे डॉक्टरों को काम करने में दिक्कतें आ रही हैं।