लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाओं व प्रबंधन को देखने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल जिले के सबसे दूरस्थ्य मतदान केंद्र बोरलबड़ा पहुंची। यहां पहुंचने के लिए उन्हें आठ किमी पैदल दूरी नापनी पड़ी। यहां पहुंचकर उन्होंने बूथ पर किए गए प्रबंधन का जायजा लिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतदाताओं से की मार्मिक अपील भी की हैं।