बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के भलुआही रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को एक प्राइवेट स्कूल के वाहन चालक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में 45 वर्षीय चालक विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने बदलापुर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है।