हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की घटना हुई। संत रॉबर्ट स्कूल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से करीब 2 लाख रुपये की सोने की चेन झपट ली। महिला ने शोर मचाकर पीछा किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।