बसिया प्रखंड के कोनबीर नीचे चौक दुर्गा पूजा कमेटी का गठन सोमवार को की गई। बैठक कोनबीर नीचे चौक सामुदायिक भवन में संपन्न हुई।जिसमे कमेटी के सभी सदस्य ने सर्व समिति से पूजा कमेटी का अध्यक्ष शकला पाण्डेय,सचिव ओम प्रकाश साहू और उपाध्यक्ष पवन पाणिग्रही,भोला चौधरी एवं कोषाध्यक्ष महावीर हजाम एवं उपसचिव जगदीश साहू और प्रदीप साहू वहीं युवा कमेटी का गठन किया गया।