चरखारी में ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर गुरुवार समय तकरीबन 8 बजे से जामा मस्जिद परिसर में रहमते आलम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बरेली से आए मुफ्ती अरसलान रजा खान ने खिताब करते हुए कहा कि बच्चों को दीनी शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी तालीम देना बेहद जरूरी है, ताकि वे हाफिज-ए-कुरान बनने के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, जज और आईपीएस अधिकारी भी बन सकें।